×
No icon

लोकसभा चुनाव को लेकर धन्यवाद करने पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा।

लोकसभा चुनाव में सिरसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा की जीत को लेकर आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान धन्यवाद करने फतेहाबाद पहुंचे। यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में लोग और तमाम नेता पहुंचे, लेकिन कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। इसके संबंध में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा पहले ही यहां धन्यवाद करके जा चुकी हैं, आज वे पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने आई हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, भरत सिंह बेनीवाल, कुलबीर बेनीवाल, डॉ.विरेंद्र सिवाच, निशान सिंह, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, कृष्णा पूनिया सहित तमाम नेता मौजूद रहे। हालांकि सैलजा समर्थक पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया भी सभा में नहीं दिखे।

इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2004 से पहले प्रदेश में गुंडाराज कायम था, उनकी सरकार जब आई तो उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी थी कि गुंडे या तो क्राइम छोड़ दें, या फिर हरियाणा छोड़ दें, इसके बाद हरियाणा में कानून राज बना। प्रदेश हर चीज में नंबर वन बन गया। आज प्रदेश हर चीज में निचले पायदान पर है, इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश को फिर से विकास के मामले में ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। 

पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने इनेलो-बसपा गठबंधन पर कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश में अब सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है। वोट काटने वालों का अब कोई स्थान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आज की सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गई है। रजिस्ट्री घोटाला, बिजली मीटर घोटाला, माइनिंग घोटाला, धान व शराब घोटाले सामने आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर उठ रहे सवालों पर हुड्डा ने कहा कि टिकटों को बांटने का फैसला हाईकमान का था, सैलजा को भी टिकट पार्टी ने ही दी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रथयात्रा निकाली जाएगी और प्रदेश के हर हलके में जाएंगे। लोगों के बीच जाकर अपना संकल्प रखेंगे और लोगों को और चाहिए, उनकी मांगों को मेनिफेस्टों में शामिल करेंगे। 

कांग्रेस में टिकटार्थियों की लंबी लाइन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि टिकट वितरण से पहले सर्वे कराया जाएगा, जो उम्मीदवार जीताऊ होगा, उसको ही टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और किसानों की मांगें पूरी की जाएगी। रायपुर अधिवेशन में एमएसपी को लीगल देने और कर्ज माफी, फसल बीमा योजना को लेकर निर्णय लिया गया था, उसको लागू किया जाएगा। फसल बीमा भी प्राइवेट कंपनियों को न देकर सरकारी कंपनी को देंगे।

 


 

Comment As:

Comment (0)