आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन कर रहा है !
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Krishan Bali --
- Friday, 16 Aug, 2024
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद कर नमन किया।
इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भावुक भी हो गए और उनके आंखे भी नम हो गई! उन्होंने कहा की जब अटल जी संसद में बोलते थे तो सभी चुप हो जाते थे और उनका भाषण सुनते थे ऐसे थे अटल बिहारी वाजपेई जिनका विपक्ष भी सम्मान किया करता था ! उनकी याद में अंबाला कैंट में अटल केयर कैंसर सेंटर बनाया गया है जो उनके स्वभाव को सामने रखते हुए मरीजों की सेवा कर रहा है !
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि है ! उनकी पुण्य तिथि पर पूरा देश उन्हे नमन कर रहा है ! अटल बिहारी वाजपेई ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे जिनका विपक्ष भी सम्मान किया करता था ! जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से उनके पुण्य तिथि पर पूछा तो अनिल विज भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गईं !
अटल जी किसी पार्टी के नेता नही थे वो सारे देश के आदरणीय थे। जब अटल जी लोक सभा में बोलते थे तो उनका भाषण सुनने के लिए सभी शांत हो जाते थे। आज सारा देश उन्हे नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। उहोंने कहा कि उनकी याद में अंबाला कैंट में अटल केयर कैंसर सेंटर बनाया गया है जो उनके स्वभाव को सामने रखते हुए मरीजों की सेवा कर रहा है !