भयंकर गर्मी के कारण उल्टी और बुखार के मरीजों में बडोतरी।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Liyakat Ali --
- Saturday, 15 Jun, 2024
नूंह मेवात। मेवात जिले में मई में लगातार 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। अब जून में तापमान ने रफ्तार पकड़ रखी है। मेवात में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पास है और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिन के साथ - साथ रातें भी गर्म हो गई हैं। दिन में तो सुबह 8 बजे के बाद ही तेज धूप के साथ गर्म हवा सेहत पर भारी पड़ रही है और देर रात तक गर्म लू परेशान कर रही है। लोगों को दिनभर गर्म लू ने परेशान कर रखा है। जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा है। शाम 10 बजे भी गर्म हवा ने परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं, गर्मी ज्यादा होने से बुखार और उल्टी के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। डॉ. इलियास ने बताया कि बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार जैसी बीमारियां पनप रही हैं। जिनसे बचने के लिए जरूरी उपाय बहुत जरूरी है। सुबह 10 बजे के बाद घर से ना निकलें, बच्चों को कपड़े पहना कर रखें और बच्चों को बाहर न निकलने दें।