रेवाड़ी के बावल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ी डालू सिंह में रक्तदान शिविर का आयोजन।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Rajesh Sharma --
- Thursday, 25 Apr, 2024
मानवता एक मिशन संस्था द्वारा आयोजित कैंप में मैडिकल कॉलेज नलहड़ की टीम ने किया रक्त एकत्रित।
रेवाड़ी। बावल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ी डालू सिंह में मानवता एक मिशन संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप में मैडिकल कॉलेज नलहड़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खेड़ी डालू सिंह की ओर से बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में 50 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया।
मानवता एक मिशन संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में संस्था को का गठन किया था तब से लगातार रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं आज उन्होंने बावल में उनकी ओर से तीसरा कैंप लगाया गया है जिसमे ग्राम पंचायत का विशेष सहयोग रहा है।
वहीं ग्राम पंचायत खेड़ी डालू सिंह के सरपंच नेपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। क्योंकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी के अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है। सरपंच ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।