जींद जुलाना किलाजफरगढ़ गांव के पास एनएच 152 डी पर बस व ट्राले की टक्कर।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Sunil Kumar --
- Saturday, 17 Aug, 2024
बस चालक की मौत, 27 घायल, 17 पीजीआई रैफर।
क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांंव के पास एनएच 152 डी पर बस व ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया और मृतक चालक को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। सवारियों ने बताया कि बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्राले से टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27 सवारियां घायल हो गई जिनमें 8 महिलाएं थी। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
जैसै ही बस व ट्राले की टक्कर हुई बस में चीख पुकार मच गई। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। बस डबल स्टोरी होने के कारण उपर सवारियां सो रही थी।दुर्घटना रात को लगभग साढ़े तीन बजे हुई। जैसे ही टक्कर हुई सवारियां नीचे गिर गई और घायल हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के सभी शीशे टूट गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। मौके पर पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर चालक को बस से बाहर निकलवाया।