×
No icon

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने केबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन, हरियाणा की जिला इकाई नूंह की तरफ से जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह लडान की अध्यक्षता में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कुंवर संजय सिंह को नूंह के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित हैप्पी कार्ड वितरण मेला के दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान माननीय जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपते समय माननीय मंत्री कुंवर संजय सिंह को वोकेशनल टीचर्स के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह लडान ने बताया की लगभग ढाई वर्ष से हमारी विभाग में मर्जिंग की फाइल लंबित है। जिसकी वजह से हमारी सैलरी दो - तीन महीने की देरी से आती है। जिसके कारण वोकेशनल टीचर्स के सामने आर्थिक परेशानी बनी रहती है और घर का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस आदि का भी समय पर भुगतान नहीं हो पाता। विभाग में मर्जिंग नहीं होने के कारण एक्स्टेंशन की समस्या भी खड़ी रहती जिसके कारण भी सैलरी समय पर नही आती। वन मंत्री ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और कहा की मैं कल चंडीगढ़ जाऊंगा और वहां माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार और आपके विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर आपकी समस्या का जल्दी से जल्दी दूर करवाने की कोशिश करूंगा । इस मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष भीमराज शर्मा , जोन प्रभारी भीम सिंह बघेल , सह जोन प्रभारी रजत कुमार , ब्लॉक प्रधान मोहित कुमार व जिला नूंह से कोकेश , इमरान , सोहराब , अशरफ , कामिल खान, इरफान , हारिश व कई अन्य वोकेशनल टीचर्स मौजूद रहे।


 

Comment As:

Comment (0)