अब देश मे पहली बार श्रीमद्भागवत गीता में भी होगी एमए की डिग्री।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Himanshu Narang --
- Wednesday, 10 Jul, 2024
नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार आधारित कोर्सेज को बढ़ावा दे रही यूनिवर्सिटी।
18 से 85 वर्ष तक के लोग ले रहे दाखिला, अग्नि वीरों के लिए भी है विशेष कोर्सेज।
नई शिक्षा नीति के तहत देश में पहली बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने श्रीमद्भागवत गीता को लेकर डिग्री प्रोग्राम बनाया है। यहां तक की हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स ही संचालित है।
करनाल/राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मपाल बताया की इग्नू ने श्रीमद्भागवत गीता में एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। यह ओडीएल मोड में जुलाई 2024 से उपलब्ध है। अब इस नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से छात्र श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान ले सकेंगे। इग्नू ने हाल ही में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है, ये कोर्स ओडीएल मोड में जुलाई 2024 सेशन से ही संचालित होगा। अभी तक विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक की हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा ही संचालित है। अब इग्नू की तरफ से भगवद्गीता में एमए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। आप इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रीमद् भागवत गीता परिचय एवं विषय प्रवेश, धर्म कर्म एवं यज्ञ,कर्म सन्यास, आत्मसंयम एवं ज्ञान विज्ञान, अक्षरब्रह्म एवं राज विद्या योग, विभूति योग, विश्वरूप दर्शन एवं उपासना, श्रद्धा एवं मोक्ष सन्यास योग, भगवद गीता, भाष्य टीका एवं अनुवाद परंपरा में निपुणता हासिल कर सकते है। इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद गीता अध्ययन है। फिलहाल ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले सालों में इस इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस प्रोग्राम को विदेशों तक पहुंचाया जाएगा। बीते 3 वर्षों में एमए ज्योतिष, एमए वैदिक अध्ययन, एमए हिंदू अध्ययन, वास्तुशास्त्र में पीजी डिप्लोमा, संस्कृत संभाषण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया है। इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई 2024 तक दाखिला ले सकते है।
डॉ धर्मपाल ने बताया कि इसके अलावा नई शिक्षा नीति को लागू करते हुए इग्नू कई अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम चला रहा है जिसमें एमबीए इन एग्री बिजनेस, हेल्थ केयर, बीएससी इन फूड सेफ्टी आदि शामिल है यह सब पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के आधार पर संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्नि वीरों के लिए भी इग्नू अनेक कौशल आधारित कार्यक्रम संचालित कर रहा है जिसमें 18 से लेकर 85 वर्ष तक के उम्मीदवार दाखिला ले सकते हैं।
इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई 2024 तक दाखिला ले सकते है।
इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद गीता अध्ययन है।
फिलहाल ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले सालों में इसे इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकेगा ताकि भविष्य में विदेशी छात्र भी भगवद गीता का अध्यन कर सके।