Haryana News 24
आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने पलवल में आज युवा सम्मेलन को किया सम्बोधित।
Tuesday, 14 May 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

भव्य बिश्नोई ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में वोट डालने के लिए पलवल की जनता से की अपील।

पलवल। भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रभारी और आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई  पलवल में आज युवा सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को वोट देने की पलवल की जनता से अपील की। इस दौरान भव्य बिश्नोई की भी अपने पिता कुलदीप बिश्नोई की तरह हिसार से टिकट न मिलने की टीस सामने आई और कहा की अगर उनके पिता पर हिसार का टिकट होता तो एकतरफा चुनाव होता। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और भाजयुमो के सचिव गौरव गौतम व् अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने पलवल में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्हें प्रदेश के कोने -कोने से रिपोर्ट मिल रही है की सभी दस सीटों पर एकतरफा मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है जिसमें युवाओं का सबसे अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर अच्छे मार्जन से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस से जनता का पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है। भव्य बिश्नोई ने कहा की अगर हिसार से कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी होते तो एक तरफा चुनाव होता लेकिन पार्टी ने जो फैसला लिया है सोच समझ कर लिया है उन्हें पूरा यकीन है की निश्चित ही हिसार में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी। उन्होंने कहा रंजीत चौटाला से उनके अच्छे संबंध हैँ न उनकी पहले नाराजगी थी न आज है। इतना ही नहीं उन्होंने दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें दुष्यंत ने कहा था की कांग्रेस और भाजपा ने मिलीभगत कर प्रत्याशी उतारे हैं उसपर भव्य ने कहा की ऐसा कुछ भी नहीं है यह दुष्यंत की बौखलाहट है। दुष्यंत चौटाला ने साढ़े चार साल सत्ता का आनंद लिया जब जनता का उनके ऊपर से विश्वास उठ गया तो वो जनता को भड़काने बहकाने का काम कर रहे है। चंद्रमोहन बिश्नोई के द्वारा कांग्रेस का प्रचार करने पर उन्होंने कहा की वह हमारे बहुत आदरणीय हैँ लेकिन वो अपना धर्म निभा रहे हैं हम अपना धर्म निभा रहे है राजनीती अलग होती है परिवार अलग होता है।