Haryana News 24
करनाल में गर्मी दिखाने लगी रौद्र रूप, आमजन बेहाल।
Monday, 27 May 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

लोग घरों में दुबकने को मजबूर,दुकानदार भी ग्राहक नही होने से परेशान।

करनाल। मई के महीने में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है जिससे आमजन काफी बेहाल दिखाई दे रहा है बाजारों में चहल कल कम हो चुकी है ग्राहक दुकानों पर दिखाई देना बंद हो गए हैं क्योंकि गर्मी के कारण लोग काफी कम संख्या में घर से बाहर निकल रहे हैं जिसका सीधा असर है व्यापार पर दिखाई देने लगा है उधर व्यापारियों का कहना है बाजार में भी ग्राहक काम आ रहे हैं वहीं वह भी दुकान में खाली बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
 
गर्मी और हिटवेव का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है गर्मी और हिट में के कारण लोग अपने घरों में डूबने को मजबूर है जो लोग जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं वह भी अपने आप को लू से बचने के लिए अलग-अलग उपाय करते हुए नजर आ रहे हैं।

डॉक्टरों की माने तो पिछले कुछ दिनों से गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोग गर्मी से बचाव के लिए नींबू पानी व अन्य पेयजल पदार्थों का सहारा ले रहे हैं ताकि गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सके डॉक्टर कमल ने कहा है कि लोग गर्मी में घरों से कम से कम ही निकले जरूरत पड़ने पर एक घर से बाहर निकले लगातार पानी पीते रहे सिर व मुंह को ढक कर रखें जिससे लू से बचें।