पलवल के आगरा चौक पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में लगाया गया योग प्रशिक्षण शिविर।
पलवल। इस तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में आचार्य रामजीत एवं शिष्यों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ष दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ प्रवीण गोयल को नोडल अधिकारी तथा डॉ इरफान एवं डॉ सूरजभान को कोऑर्डिनेटर बनाया गया हैं। आज योग शिविर के पहले दिन पतंजलि योग समिति पलवल से जगदीश जी,सुधीर रावत,हथीन से विजेंद्र आर्य,जिला योगासन एवम् स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल से गुरुमेश योगाचार्य व अन्य पदाधिकारी,जिले के सभी स्कूलों से आए शारीरिक विज्ञान के प्रवक्ता,डीपीआई,पीटीआई अध्यापकों ने भाग लिया। जिसमे उन्होंने योग दिवस पर होने वाले योगासन के प्रोटोकॉल अनुसार वृक्षासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन,त्रिकोणासन,शशांकासन,उष्ट्रासन,प्राणायाम,भ्रामरी योग आदि किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में होने वाले योग आसनों का प्रोटोकॉल अनुसार अभ्यास कराकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। प्रशिक्षित अध्यापक अपने-अपने कार्य स्थल पर अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। आज के कार्यक्रम में सभी आयुष योग सहायकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। अगले माह अन्य विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए भी योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।