पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल द्वारा पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी।
गर्मी से बचाव के लिए पेडों के नीचे या फिर शेड़ के अंदर बांधें जहां पर हवा का वेंटिलेशन हो सही।
पलवल। हरियाणा प्रदेश में पड रही भयानक गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग़ के गोले बरस रहे हों. इंसान तो इंसान इस गर्मी से पशु भी बेहाल हैं डेरी फार्मिंग करने वाले पशु पालकों को भी गर्मी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पलवल के डेयरी संचालक हेमराज ने बताया कि अबकी बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पशुओं को हीट वेब से बचाने के लिए विशेष ख्याल रखा जा रहा है। शेड के अंदर पंखे और कूलर की व्यवस्था की गई। पशुओं को सुबह व शाम के समय में नहलाया जाता है। गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण पशुओं को दो से तीन लीटर दूध देना कम कर दिया है। गर्मी के कारण पशुओं को भारी परेशानी हो रही है। छोटे पशुओं में गर्मी से बीमारी फ़ैल रही हैं दस्त की समस्या सामने आ रही हैं
वहीं पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल द्वारा डेयरी संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं की पशुओं को समय -समय पर ठंडा पानी पिलाऐं। पशुओं के ऊपर पानी का छिडक़ाव करें जिससे पशुओं का तापमान कम रहे और गर्मी से बचाया जा सके ।पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उप निदेशक डॉ. वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि पशुपालन विभाग पलवल द्वारा 27 टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। पब्लिक हेल्थ और पंचायत विभाग को भी लेटर जारी किया गया है। पशुओं के लिए पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाए। पशुओं को संतुलित आहार दें। विदेशी गायों पर गर्मी का ज्यादा असर पड़ता है जिससे उनका दूध काफ़ी कम हो जाता है