छात्राओं के लिए फ्री बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ
नूंह मेवात। बीसरू रोड़ पर स्थित आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। एडमिशन के इच्छुक छात्र आईटीआई में आकर व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई से संबंधित जानकारी के लिए आईटीआई में हेल्पडेस्क लगाए गए है। पुन्हाना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है। आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ईमेल आईडी व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से छात्राओं के लिए फ्री बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ है। प्रत्येक ट्रेड में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स में छात्राओं के दाखिला लेने पर 500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी। आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन सिविल, मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक डीजल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, स्टेनो हिंदी, प्लम्बर और वेल्डर आदि ट्रेड्स में दाखिले होंगें। विजय कुमार ने बताया कि पुन्हाना आईटीआई में कुल 12 ट्रेड में 304 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व संस्थान में आकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।