Haryana News 24
फतेहाबाद की रोडवेज बस में एक प्रवासी युवती ने नुकीली चीज से अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया। 
Thursday, 13 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

युवती को गंभीर हालत में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

फतेहाबाद। जानकारी के अनुसार यूपी के गोरखपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती फतेहाबाद के भूना क्षेत्र निवासी एक युवक को मिलने आई थी। बताया जा रहा है कि युवक के चाचा ने उसे भूना से फतेहाबाद आने वाली बस में बैठा दिया। जहां युवती ने सीट पर ही किसी ब्लेड या अन्य नुकीली चीज से अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया। 

बस के कंडक्टर में डायल 112 को सूचना दी और बस स्टैंड पर पहुंचने के लिए पुलिस को कहा। जैसे ही बस फतेहाबाद के बस स्टैंड पर पहुंची तो डायल 112 पुलिस भी वहां पहुंच गई और युवती को तुरंत नागरिक अस्पताल ले गई। पुलिस के अनुसार युवती भूना क्षेत्र के युवक के पास थी। कंडक्टर की सूचना मिली थी कि युवती बेहोश है। जिस पर पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
उधर युवती ने बताया कि वह और युवक दिल्ली में काम करते थे और सालभर पहले उनकी दोस्ती हुई थी।