कुरुक्षेत्र। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप मे हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी वासी हरगोविंद सिंह साहिब जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में सचिन राणा पुत्र सोहन लाल वासी मुंडाखेडी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसलिए उसने हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी से मुलाकात की। उनके बीच विदेश भेजने के लिए 07 लाख रूपए में इकरारनामा हुआ। दिनांक 06 अप्रैल 2023 को आरोपी द्वारा दिए गये खाते में 2 लाख 50 हज़ार रुपये में जमा करवा दिए व 25 हज़ार गूगल पे तथा 10 हज़ार पेटीएम और 4 लाख रुपये नगद दे दिए। इसके बाद आरोपी ने ना तो उनका वीजा लगवाया और ना ही उनके पैसे वापस किये। पैसे वापस मांगने पर आरोपी धमकी देते हैं ।
टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी हरगोविंद सिंह साहिब वासी जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कार बरामद की गई । आरोपी की माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से 05 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया।