नूंह। देशभर में सोमवार को ईद उल अजहा बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुस्लिम समाज ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भीषण गर्मी के बावजूद भी बाजारों में अच्छी खासी भीड़ ग्राहकों की दिखाई पड़ रही है। लोग खाने - पीने के व्यंजनों से लेकर कपड़ा, जूते इत्यादि सामान खरीद रहे हैं।
आपको बता दें कि ईद उल अजहा का पर्व तीन दिन तक मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 17 जून से होगी और 19 जून तक मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी कर इस पर्व को अमन व शांति के साथ हर साल मानते आए हैं। इस बार भी त्योहार को अमन व शांति के साथ मनाने की पूरी तैयारी है। हालांकि पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने दो दिन पहले ही पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक लेकर आपसी सौहार्द के साथ ईद उल अजहा को मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रतिबंधित पशु की किसी भी सूरत में कुर्बानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साथ ही सोशल मीडिया पर कुर्बानी के समय का कोई वीडियो इत्यादि वायरल ना करें। अगर ऐसा किया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर ईद उल अजहा मुस्लिम समाज का बड़ा पर्व है और इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए पूरी तैयारी चल रही है। जिसका असर बाजारों में भी साफ दिखाई दे रहा है। सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े और तरह - तरह की खुशबू वाला इत्र लगाकर ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने के लिए जाएंगे और घरों में लजीज व्यंजन बनाए जाएंगे। इसको लेकर रविवार को बाजार में पूरी चहल - पहल देखने को मिली। भीषण गर्मी की वजह से शाम के समय यह भीड़ और ज्यादा देखने को मिल सकती है। बकरीद पर हिंदू - मुस्लिम एकता की मिशाल भी देखने को मिलती है। मुस्लिम समाज।जमकर हिंदू दुकानदारों से खरीददारी करता है। इसलिए सभी को इस पर्व का।बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।