तकरीबन डेढ़ सौ करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान।
नूंह। जिला मुख्यालय नूंह शहर में जल्दी ही 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनने जा रहा है। इस अस्पताल के निर्माण पर तकरीबन डेढ़ सौ करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इस अस्पताल भवन का टेंडर भी जल्दी ही लगने जा रहा है। आपको बता दें कि नूंह जिला 2005 में वजूद में आया था, लेकिन नूंह शहर में कोई बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं था। नूंह शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें सुविधाओं की भारी कमी है। इलाके के लोग लगातार नूंह शहर में 100 बेड का अस्पताल बनाने की मांग कर रहे थे। जिसको सरकार ने अब अमलीजामा पहना दिया है, इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह नया अस्पताल भवन सीएचसी प्रांगण में ही बनाया जाएगा। इसमें डॉक्टर व स्टाफ के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण भी किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले जिले का सामान्य अस्पताल अल आफिया मांडीखेड़ा में चल रहा था, लेकिन अब जल्दी ही नूंह शहर में भी 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार होगा। इस अस्पताल में लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह है की पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था यहां देखने को मिलेगी। नूंह जिले में डॉक्टर व स्टाफ के लिए रहने का अच्छा प्रबंध नहीं था, लेकिन अब सभी सुविधाओं से लैस आवासीय कॉलोनी भी इसी अस्पताल परिसर में बनने जा रही है। नूंह शहर की आबादी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इस परिसर में 100 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर विशाल सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब इलाके के लोग बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही यहां नियुक्त होने वाले डॉक्टर और स्टाफ को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।