Haryana News 24
दामाद ने की ससुर की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के दौरान आरोपी को भेजा जेल।
Sunday, 23 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

आरोपी सुनील ने कुल्हाड़ी से की अपने ससुर सुखबीर की हत्या।

करनाल।  एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, इस मामले में वो दामाद ही हत्यारा बन गया , जिसने कभी रिश्तों को निभाने की कसम खाई थी। दरअसल करनाल में मेरठ रोड पर शेखपुरा गांव के पास एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाता है, इस वारदात में एक दामाद अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार देता है। मिली जानकारी के अनुसार दरअसल कुछ समय पहले एक लड़की की शादी सुनील के साथ होती है, शादी के बाद उनके बीच सबकुछ सही नहीं चलता जिसके बाद वो घर वापिस आ जाती है, जिसके बाद सुनील और ज्यादा नाराज हो जाता है और उसके बाद सुनील की तरफ से खौफनाक कदम उठाया जाता है, सुनील पहले रघुबीर के घर जाता है जो रिश्ते में उसका ससुर लगता है उसके घर जाता है और जब वो वहां नहीं मिलता तो वो रघुबीर को अलग अलग जगह ढूंढता है उसके बाद जब रघुबीर उसे मिलता है तो दोनों के बीच कहासुनी होती है और सुनील , रघुबीर को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारकर फरार हो जाता है, ये पूरा मामला सीआईए 1 को दिया जाता है और 24 घंटे में आरोपी सुनील को पकड़ लिया जाता है, अब उसका मेडिकल करवाया है और कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और सुनील से गहनता से पुछताछ की जाएगी कि आखिर अपने ही ससुर को मौत के घाट उतारने की वजह क्या है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।