Haryana News 24
आग मे झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत।
Monday, 24 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

10 साल पहले हुई थी शादी,  4 बच्चे हैं मृतका मुस्कान के।

करनाल। अस्पताल में  इलाज के दौरान 35 साल की मुस्कान ने दम तोड़ दिया, अब उन 4 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आना काफी मुश्किल होगा जिनकी मां इस दुनिया से चली गई है। 2014 में पानीपत के सिवाह गांव की रहने वाली मुस्कान की शादी कुटेल गांव में हुई थी, शादी को 10 साल हो गए थे और मुस्कान के 4 बच्चे थे, लेकिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, 19 जून को मुस्कान संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मायके वालों को सूचना दी गई और कहा गया कि हादसा हो गया और उनकी लड़की जल गई है और अस्पताल में भर्ती है और ठीक है, परिवार वालों ने आकर देखा तो उसकी हालत गंभीर थी और आज मुस्कान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया , मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज के लिए परेशान किया जाता था और मुस्कान को उसके ससुराल वालों ने जलाया है और ससुराल पक्ष का कहना है कि वो कोयले में मच्छर भगाने के लिए आग लगा रही थी इस दौरान हादसा हुआ और मुस्कान जल गई , फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की बात कही जा रही है।