Haryana News 24
मेवात जिले में नगीना होडल मार्ग गड्ढों में तब्दील कई वर्षों से राहगीर परेशान।
Thursday, 27 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

सरकार बदली लेकिन नहीं बदले इस मार्ग के हालात।

मेवात। नगीना से बडकली चौक पिनगवां - पुनहाना से होते हुए होडल तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क जगह - जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। 
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कई साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया गया था, लेकिन इसके बाद समय पर मरम्मत कार्य भी नहीं करवाया गया। इस कारण सड़क टूटकर गहरे गड्ढों का रुप ले चुकी है। जनप्रतिनिधियों को बार - बार अवगत कराने के बाद भी इस खस्ताहाल सड़क की ओर कोई भी सुध नहीं ले रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से वाहन चालक व राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग टूटने से जगह - जगह पर पानी भरा रहता है। जिससे लोगों की मुश्किल और बढ़ जाती है ।

पुनहाना क्षेत्र में ट्यूटी करने वाले लगभग ज्यादातर विभाग के अधिकारी होडल में रहते हैं। जिनको पुनहाना से होडल और होडल से पुनहाना तक पहुंचने में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से काफी समय की बर्बादी हो जाती है। देरी से पहुंचने पर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लेट हो जाते हैं । दूसरी तरफ पुनहाना छेत्र से होडल - पलवल कॉलेज को जाने में बच्चों को टूटी हुई सड़क के कारण वाहनों से आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का पुनः निर्माण हो तो राहगीरों को आवाजाही में आसानी हो तथा शीघ्र ही पुनः निर्माण हो।

किसान नेता रशीद एडवोकेट ने कहा कि यही मार्ग नहीं मेवात के गांव देहातों सहित मुख्य मार्ग टूटी हुई है, लेकिन इन मार्गों की तरफ ना तो सरकार का ध्यान है और नहीं स्थानीय नेताओं का जिससे आम लोगों में सरकार व विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि नगीना - होडल मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ता हालत है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। जबकि इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। आने वाले दिनों में टूटी हुई सड़कों पर हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता ।