Haryana News 24
फिरौती और गोली मरने की धमकी मांगने वालों के खिलाफ करवाई के लिए व्यापारियों ने की दुकान बंद।
Friday, 28 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

फिरौती के लिए धमकी-फायरिंग से व्यापारी भड़क गए हैं। उन्होंने 4 दिन में 3 बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने को लेकर शुक्रवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का समय दिया था लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई। जिसके बाद आज शुक्रवार को ऑटो मार्केट और अनाज मंडी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। 

व्यापारी ने कहा बीते सोमवार को 3 अपराधी आकर महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड फायरिंग करते हैं। अपराधी नहीं पकड़े जाते। फिर भीम ऑटो मोबाइल से 2 करोड़ की फिरौती मांगी जाती है, अपराधी फिर नहीं पकड़े जाते। फिर असेसरीज की दुकान से फिर 2 करोड़ फिरौती मांगते हैं, बदमाश फिर नहीं पकड़े जाते। आज पांचवां दिन है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कुछ नहीं हुआ। हमने उसी दिन मार्केट बंद करने की बात कही। प्रशासन ने भरोसा दिया कि हम कार्रवाई कर रहे हैं। फिरौती मांगना सिर्फ हिसार का मामला नहीं है। करनाल में फायरिंग कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी। गोहाना में 50 लाख की फिरौती मांगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, कैथल और अंबाला में फायरिंग कर करोड़ों की फिरौती-मंथली मांगी जा रही है। सरकार क्या कर रही है। वही व्यापारी बोले आज बाजार बंद किए है अगर बदमाश न पकड़े तो पूरा हिसार शहर बंद करेंगे।

बजरंग दास गर्ग ने कहा- परसों हमने 11 बजे मीटिंग बुलाई है। उसमें अगला फैसला लेंगे। हम हिसार और हरियाणा बंद भी करेंगे। अगर तब भी बदमाश न पकड़े तो पूरे हरियाणा की बसें भरकर मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेंगे। CM को बाहर नहीं निकलने देंगे। बजरंग दास गर्ग ने कहा- 2 महीने की सरकार बची है। मुख्यमंत्री के पास मौका है कि अपराधियों का इलाज करे। सीएम को उनका इलाज करना चाहिए।

वही इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने कहा अगर सरकार कुछ नहीं करती तो हमें ही लट्‌ठ उठाने पड़ेंगे। वही आज वो धरने पर लट्‌ठ लेकर पहुंचे। 


एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्किट है हिसार में।
1970 के दशक से बनी आटो मार्केट में कारोबारियों की एक नई बल्कि कई पीढ़ियों अपना व्यापार चला रही है। इस मार्केट में 1300 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें साइकिल से लेकर कार, बस, बाइक ट्रक समेत हर वाहन का काम किया जाता है। यहां पर करीब 15 हजार लोग काम करते हैं। मार्केट का करीब 5 करोड़ का रोजाना का कारोबार है। इतना ही नहीं इस मार्केट में हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी ट्रक समेत अन्य वाहन काम के लिए आते हैं। इनमें पंजाब,राजस्थान, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली शामिल हैं। ऐसे में एक दिन मार्केट बंद होने से व्यापारी और आमजन दोनों को नुकसान होगा।


पहली घटना ---पहले महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई 
हिसार में पहली वारदात सोमवार को हुई थी। नई ऑटो मार्केट में बदमाशों ने इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड फायरिंग की और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने शोरूम पर हवाई फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी, लेकिन आरोपियों की पहचान होने के बाद भी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है।


दूसरी घटना ---ऑटो मोबाइल मलिक से 2 करोड़ मांगे 
इसके बाद मंगलवार रात को हिसार के ऑटो मार्केट में भीम ऑटो मोबाइल के मालिक से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे उनके पास एक वॉयस कॉल आई। फोन पर बात की तो उसने कहा कि मैं हूं। अभी महिंद्रा एजेंसी पर गोली चली है। भाई तुम भी 2 करोड़ रुपए तैयार रखो। एक सप्ताह का समय है।

तीसरी घटना ---
इसके बाद ऑटो मार्केट में ही गोयल तिरपाल हाउस के मालिक से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई।