रेवाड़ी के नया बाजार स्थित एक दुकान में हुई थी चोरी।
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए शहर थाना के अंतर्गत चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने नया बाजार स्थित एक दुकान से जेवरात चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला विजय नगर तथा हाल निवासी राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी निवासी कुलदीप, मोहल्ला आदर्श नगर हाल निवासी राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी निवासी चन्दन व मोहल्ला बारह हजारी रेवाड़ी निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 01 सोने की चैन, 01 जोड़ी सोने के टोपस व 01 सोने के लोकेट को बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया की उसने चोरी किए गए जेवरात में से कुछ जेवरात को अपने साथी चन्दन की मदद से मोहल्ला बारह हजारी रेवाड़ी निवासी नरेंद्र को बेच दिए है। जो पुलिस द्वारा आरोपी नरेंद्र के कब्जे से अन्य जेवरात की बरामदगी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी के नया बाजार निवासी एक महिला रेशमा ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने अपनी कॉस्मेटिक की दुकान के उपर ही अपने रहने का कमरा बना रखा है। 18 फरवरी को वह अपनी बहन की लङकी की शादी मे गई थी। वहा से आने का बाद उसने अपने सभी गहने व अन्य सामान को अपने मकान में रख दिया था। उसके बाद जब वह दौबारा अपने गांव गई तो राधा कृष्ण कालोनी निवासी कुलदीप उसके मकान से जेवरात व अन्य सामान चोरी करके ले गया है। उसे समय उसे चोरी का पता नहीं चला। मई महीने में जब उसने अपने गहने चेक किया तो वह नहीं मिले। वहीं आरोपी युवक ने दुकान पर आना बंद कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया तो उसे शक हुआ। इस पर उसने तुरंत इसकी शिकायत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने वीरवार को मामले में तीन आरोपी मोहल्ला विजय नगर रेवाड़ी हाल निवासी राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी निवासी कुलदीप, मोहल्ला आदर्श नगर हाल निवासी राधा कृष्ण कालोनी रेवाड़ी निवासी चन्दन व मोहल्ला बारह हजारी रेवाड़ी निवासी नरेंद्र गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 01 सोने की चैन, 01 जोड़ी सोने के टोपस व 01 सोने का लोकेट को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी कुलदीप व चन्दन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी नरेंद्र को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।