Haryana News 24
बारिश मे सड़क बनाने वाले वीडियो पर मची सियासत।
Sunday, 30 Jun 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

 विभाग ने मीडिया के सामने आकर दी सफाई, बारिश में बना सड़क का टुकड़ा बनेगा दोबारा।

करनाल। शनिवार को कई इलाकों में बारिश आई , बारिश से जल भराव हुआ, वहीं एक वीडियो सामने आया जो करनाल के नमस्ते चोक था जिसमें मजदूर बारिश में भी सड़क बनाते हुए नजर आए , ये सड़क तारकोल डालकर बिछाई जा रही थी, बारिश झमाझम हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ मजदूरों का काम जारी था। ये तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई, हालंकि बाद में ये काम रुक गया था, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत शुरू हुई और फिर बयानबाजी भी ।

कांग्रेस पार्टी बीजेपी और सड़क बनाने वाले विभाग को आड़े हाथों लेती हुई नजर आई। वहीं आपको बता दें कि ये सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बनाई जा रही थी। जब इस बारे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग सुप्रीडेडेंट इंजिनियर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नमस्ते चोक के पास सड़क बनाई जा रही थी, उन्होंने बताया की नमस्ते चोक से मीरा घाटी तक ये सड़क है, 900 मीटर की ये सड़क है जिसकी लागत 1.5 करोड़ रुपए है,

इस पर दो लेयर बननी है, हमने काम शुरू किया और अचानक से तेज बारिश आ गई , बारिश में पानी इक्कठा होता है और उसके बाद हमने तुरंत काम बंद कर दिया, जो बारिश के दौरान काम हुआ है उसे हम निकालकर पूरा दोबारा करवाएंगे। जब उनसे पूछा कि बारिश में भी मजदूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बादल बने हुए थे , काम चल रहा था, अचानक से तेज बारिश आ गई, मशीनिरी होती है, और तारकोल होता है, ऐसे में काम बंद करने में समय लगता है, लेकिन हमने बारिश आने के कुछ समय के बाद वो काम बंद कर दिया था। ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई होगी , सबसे बड़ी कार्रवाई यही है कि ठेकेदार बारिश में जो सड़क का टुकड़ा बना है करीब 100 से 150 मीटर का वो दोबारा बनाएगा जिसकी लागत 5 लाख रुपए के आस पास है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं कोई भी सड़क बनाने में कहीं पर भी लापरवाही ना हो। वहीं कांग्रेस पार्टी भी जमकर हमला बोलती हुई नजर आई , कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि विभाग ने सड़क बनाने का एक नया तरीका इजाद किया है कि वो बारिश में तारकोल बिछाकर सड़क बना रहे हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये बीजेपी का भ्रष्टाचार नहीं बल्कि राष्ट्रवाद है। बहराल करनाल की एक सड़क जो बारिश में बनाई जा रही थी उसका वीडियो मीडिया में आने के बाद सियासत गरमा गई है।