Haryana News 24
फतेहाबाद में हुई मॉनसून की पहली बरसात।
Monday, 01 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

शहर के कई इलाकों में जल भराव की समस्या।

फतेहाबाद। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंद्रदेव फतेहाबाद पर मेहरबान हो ही गए। कल देर रात से ही इलाके में।रुक रुक कर हल्की बरसात होती रही। आज सुबह बरसात ने रफ्तार पकड़ी और ज़िले के अधिकांश इलाकों को जमकर भिगोया । बरसात से जहां लोगो ने उमसभरी गर्मी से राहत मिली वहीं प्रशासन की लापरवाही नके कारण लोग परेशान भी नज़र आये। बरसात के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। बरसाती पानी की निकासी का कोई स्थायी प्रबंध न होने के कारण स्थिति विकट हो गई। शहर के जवाहर चौक, थान रोड, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक सहित शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बनी। आज सुबह बरसात और जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चो को भी परेशानी झेलनी पड़ी। शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन हर वर्ष बरसाती सीजन से पहले दावे करता है कि बरसात में लोगो को परेशानी नही होने दी जाएगी, मगर बरसात के पहले ही दौर में दावे खोखले साबित हो जाते हैं। आज की बरसात से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शिद्दत से बरसात का इंतज़ार कर रहे किसान भी खुश नजर आए।