नोडल अधिकारी डॉ.सुरेंद्र आर्य ने बताया कि जुलाई महीने को डेंगू रोधी महीने के रूप में मनाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ.सुरेंद्र आर्य ने बताया कि डेंगू एक वायरल बीमारी है। जो कि ऐडीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर दिन में काटता है और रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। टीमों के द्वारा घरों में जाकर डेंगू के लारवा की जांच की जा रही है और दवाई का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को अपने घर में सूखा दिवस मनाए तथा सभी पानी के बर्तनों,कूलर,पानी की टंकी,फ्रिज ट्रे,फूलदानों को खाली करके सुखाऐं ताकि मच्छर का लार्वा मर जाए। डेंगू के लक्षणों में अकस्मात तेज बुखार होना,अचानक सिर में दर्द होना,मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरों के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें। प्रत्येक रविवार ड्राई डे मनाए। पूरी बाजू की कपड़े पहने,मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें। छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें।