Haryana News 24
पंचकूला के सैक्टर 1 में राष्ट्रीय श्रय उन्मूलन कार्यक्रम 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' टीवी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
Wednesday, 03 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे।

पंचकूला। सैक्टर 1 में राष्ट्रीय श्रय उन्मूलन कार्यक्रम 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' टीवी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यतिथि के तौर पर पहुचे। कार्यक्रम में उपयुक्त पंचकूला डॉक्टर यश गर्ग सीएमओ पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार और पंचायतो के लोग मौजूद रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 26 गांवों को टीबी मुक्त किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कोई भी वर्क परेशान नहीं सिर्फ एक वर्ग परेशान है कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान है, क्योंकि वह 10 सालो सत्ता से बाहर है इस लिए परेशान है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर एक रेड बिशप में टीवी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि पूरे देश को टीबी मुक्त करें उसी कड़ी में पूरे देश के अंदर टीबी से छुटकारा पाने के लिए टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सभी प्रदेश सरकार है और जिला स्वास्थ्य अधिकारी लगे हुए हैं और जल्द ही प्रदेश को टीवी मुक्त बनाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला की 135 पंचायत में से 26 पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सरपंचों को सम्मानित भी किया गया है और यह कार्यक्रम दूसरे सरपंचों को प्रेरित करेगा और पंचायत में अगर कोई टीबी का मैरिज होगा तो उसकी जांच करवाए ताकि टीवी से छुटकारा मिल सके

उन्होंने बताया कि पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है और मेडिकल कॉलेज की क्लास ज्यादा शुरू हो उसके लिए सेक्टर 6 सिविल अस्पताल को आधार मानकर मेडिकल कॉलेज शुरू करने की संभावना है। । मेडिकल कॉलेज के लिए दो लेक्चर हॉल और लैबोरेट्री के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और कल तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में केंद्र सरकार से एमबीबीएस के लिए 100 सीटों की रिक्वेस्ट भेजेंगे।

आज 1200 के करीब सरपंच, पूर्व सरपंच,ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन,नंबरदार व गांव के लोग भाजपा में शामिल हुए हैं इस पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने हैं वह लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं और जिस प्रकार के फैसले ले रहे हैं उससे पूरे प्रदेश के अंदर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर शामिल हो रहे हैं और कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे और आने वाले समय में कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा हरियाणा में कोई वर्ग परेशान नहीं है सिर्फ एक वर्ग परेशान है वह कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा है वह 10 सालों से सत्ता से बाहर है इसलिए वह परेशान है।