आरोपी के खिलाफ पंचकूला साइबर थाने में मामला दर्ज।
पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने मंगेतर की न्यूड फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये की डिमांड करने का मामला दर्ज किया है। मामले में पीड़ित लड़की के मंगेतर ने ही उसकी संदिग्ध फोटो व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की और बदले में 30 लाख रुपए देने को कहा। पीडि़ता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर थाना प्रभारी ललित कुमार ने बतायाकि पीड़ित लड़की के पिता ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहा है।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगेतर ने अपने होने वाली पत्नी की संदिग्ध फोटो व वीडियो बनाने और 30 लाख रूपये की मांग करने की शिकायत पुलिस को मिली थी।
चंडीमंदिर थाना एरिया की एक लड़की के मंगेतर ने उसकी संदिग्ध फोटो व वीडियो बनाकर उसके ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यहां तक कि मंगेतर द्वारा होने वाली पत्नी व उसके परिवार के लोगों से फोटो व वीडियो डिलीट करने के बदले 30 लाख रुपए देने को कहा। पीडि़ता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 12 साइबर थाना में 385, 406, 419, 420 और 506 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी कनाडा में पढ़ती थी और उसे पंजाब के लड़के से जान पहचान हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों के परिवार के लोग मिले और उसके बाद रिंग सेरेमनी दोनों की हुई। उसके बाद शिकायतकर्ता की बेटी कनाडा चली गई। पीडि़ता के मंगेतर ने उसकी मोबाइल में एप इंस्टॉल कर उसकी मूवमेंट और लोकेशन ट्रेस करने लगा। यहां तक कि पीडि़ता को फॉलो करने के लिए अपने दोस्तों तक को भेजता था। परेशान होकर पीडि़ता ने अपने परिजनों को सारी बातें बताईं और उसके बाद रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। आरोपी मंगेतर द्वारा पीडि़ता व उसके परिजनों पर एक बार मुलाकात करने का दबाव बनाया गया तो पीडि़ता के परिजनों ने आरोपी मंगेतर से उसके परिजनों के समक्ष मिलने की बात कही और मिलने भी गए। वहां पर आरोपी मंगेतर ने पीडि़ता के पिता को पीडि़ता की संदिग्ध वीडियो व फोटो दिखाकर कहा कि अगर शादी कैंसिल की तो वीडियो व फोटो वायर कर देगा। आरोपी ने उसके बदले में 30 लाख रुपए देने का दबाव बनाया जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दी।"