Haryana News 24
शॉर्ट सर्किट से स्कूल वैन में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित।
Thursday, 04 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

शुक्रवार सुबह स्कूली वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो तो होते टल गया। बता दें की फरीदाबाद के आईएमटी चौक पर स्कूली वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में चालक की सूझबूझ के चलते सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए और स्कूली वैन में हुई आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना में जाली स्कूली वैन के चालक विक्की ने बताया कि वह पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदावली से अपनी स्कूली वैन में पांच बच्चों को बैठाकर फरीदाबाद स्थित विश्व भारती स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था। लेकिन जैसे ही उसकी वैन आईएमटी इलाके में पहुंची की तभी अचानक से वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक धुआं उठने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही उसने वैन रोक दी और बच्चों को सबसे पहले वैन से बाहर निकाला फिर धूल मिट्टी डालकर वैन में लगी आग पर काबू पाया । विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट का पता चल गया जिसके चलते उसे पर समय रहते ही को वैन से बाहर लिया लिया था यदि इस शॉर्ट सर्किट का समय रहते पता नहीं चलता तो वैन में आग लग सकती थी और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस मामले में मौके पर मौजूद रहे एक पुलिसकर्मी अमरजीत ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वैन से धुआं उठता देखा वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया । फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं जिन्हें स्कूल भेज दिया गया है।