Haryana News 24
क्राइम ब्रांच के ASI संजीव की हत्या मामले में STF को मिली बड़ी कामयाबी।
Friday, 05 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

STF ने तीन आरोपियों को किया यूपी से गिरफ्तार।

करनाल।  क्राइम ब्रांच के एएसआई की हत्या ने सबको हैरान कर दिया था, पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे, एएसआई संजीव जब अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे तभी इस वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजीव क्राइम ब्रांच यमुनानगर में तैनात थे। पुलिस की कई टीम इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी और अब इस मामले में एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

एसटीएफ ने तीन आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है, तीनों आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले हैं। दो आरोपी बाइक पर हमला करने आए थे और तीसरा आरोपी ने सुपारी ली थी। तीनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जाएगी। लेकिन आपको बता दें कि जब इन तीनों को एसटीएफ की टीम करनाल लेकर आ रही थी तो रास्ते में बाथरूम का बहाना बनाकर एक आरोपी ने भागने की कोशिश की, एसटीएफ ने उस आरोपी को चेतावनी दी, हवाई फायर किया और जब वो रुका नहीं तो उस आरोपी के पैर पर एसटीएफ ने गोली चलाई और वो आरोपी घायल हो गया। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं दो आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा , वहीं तीसरा आरोपी जो घायल हुआ है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वहां पर पुलिस तैनात है। वहीं सूत्रों से जानकारी ये भी मिली है कि संजीव के जीजा जो विदेश में रहते हैं उन्होंने आपसी किसी रंजिश के चलते अपने ही साले को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। जिसके बाद उसने एक आरोपी को सुपारी दी और उसने आगे दो शूटर्स को मारने के लिए करनाल के कुटेल में भेजा जहां पर संजीव की हत्या हुई। अभी पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पुछताछ करेगी और उसके बाद मामले में और कई खुलासे होंगे।