भाजपा के राष्ट्रिय सचिव व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने देश के विपक्षी गठबंधन इंडिया पर एक बार फिर से तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिसके नाम में ही गांठ हो भला उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नाम के आगे केवल डॉट-डॉट और डॉट है,जबकि हमारे पास विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व है। हमारे पास विकसित भारत का एजेंडा है,जबकि विपक्ष के पास न तो नेतृत्व है और न ही कोई एजेंडा। धनखड़ बुधवार को झज्जर लोकनिर्माण विश्राम गृह में पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा न टायर्ड और रिटायर्ड वाले बयान पर पलटवार करते हुए धनखड़ ने कहा कि साल 2014 में भी यहीं लोग अपने आपको नम्बर वन कहते थे। साल 2019 में भी इनकी हुंकार को जनता ने उतार दिया था। इसके बावजूद भी यदि कोई अपने आपको सर्वश्रेष्ठ कहे तो फिर क्या कहा जा सकता है। कांग्रेस द्वारा शुरू किए जाने वाले घर-घर कांग्रेस अभियान पर कटाक्ष करते हुए धनखड़ ने कांग्रेस को पहले संगठन बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले टोली बनाए,जिले की टीम बनाए,मंडल की टीम बनाए,तब तक चुनाव भी आ जाएगें। धनखड़ ने कहा कि उनकी पार्टी का पूरा फोकस झज्जर जिले की चारों विस सीटों पर है। इन सभी सीटों पर भाजपा पूरी तरह से मजबूत है और उम्मीद यहीं है कि चुनाव जब आएगें तब न सिर्फ झज्जर जिले की चारों सीटें भाजपा की झोली मे होगी बल्कि रोहतक लोक सीट पर भी दोबारा से भाजपा का कब्जा होगा।