दोस्तों ने के साथ केशव ने पहले कर्ण लेक पर की मस्ती और फिर डबरी गांव में लगाई नहर में डुबकी, केशव की तलाश जारी।
करनाल। डबरी गांव में हादसा हो गया। नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में एक दोस्त डूब गया , जिसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है। दरअसल करनाल के रहने वाले तीन दोस्त जो स्कूल विद्यार्थी हैं, तीनों आज स्कूल से प्लान बनाते हैं कि आज स्कूल नहीं जाते, वो बंक मारते हैं और उसके बाद घूमने के लिए करनाल की कर्ण लेक चले जाते हैं, जिसके बाद वो नहर पर जाने का प्लान बनाते हैं, और नहर पर नहाने के लिए नहर पर जाते हैं कि जो की डबरी गांव में थी, वहां पर तीनों नहा रहे थे, जिस दौरान हादसा हो गया और एक युवक ने नहर में डूब गया , दो दोस्त तो सही सलामत बाहर आ गए पर एक दोस्त का कुछ पता नहीं चला, वहीं इसकी सूचना परिवार और रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंची, पुलिस आई, गोताखोर आई और केशव को ढूंढने का प्रयास किया गया, पर केशव के बारे में कोई सूचना नहीं मिली, वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं केशव को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है।