हसनपुर में लिखी मार्ग पर अल्टीमेट फिटनेस हब नामक जिम के सामने डराना गांव के सरपंच की गाड़ी पर गोलियां बरसाकर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया. हमले में सरपंच रोकी बाल -बाल बचे। क्योंकी जब तक बदमाश गाड़ी के पास पहुंचे और गोलियां चलाई उससे कुछ सेकेंड पहले ही सरपंच गाड़ी से उतरकर जिम के अंदर चला गया था। इस वारदात की पूरी कहानी जिम के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सी सी टी वी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हसनपुर ब्लॉक सरपंच यूनियन के प्रधान व गांव डराना के सरपंच रॉकी की खडी कार पर दो नकाबपोश बदमाशों ने अलग-अलग हथियारों से फायरिंग कर दी ।घटना उस समय हुई जब सरपंच अपनी कार से उतर कर लिखी हसनपुर मार्ग पर स्थित अल्टीमेट फिटनेस हब जिम के अंदर चला गया।घटना के बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। लेकिन बदमाशों की यह वारदात जिम के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई ! सरपंच पर हमला होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में अन्य गांवों के सरपंच थाना परिसर में एकत्रित हो गए और आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की नियत से केस दर्ज करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस मामले में आनाकानी करने लगी तो सरपंचों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
बाद में डीएसपी कुलदीप सिंह ने सरपंचों को समझा कर सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जिम में खड़ी गांव डराना के सरपंच रॉकी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू । गनीमत सरपंच फायरिंग से पहले गाड़ी से उतरकर जिम के अंदर घुस चुका था। सरपंच पर फायरिंग होने की सूचना मिलते जिला सरपंच यूनियन के प्रधान महेश कुमार दर्जनों गांवों के सरपंचों के साथ मौके पर पहुंच गई और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का कि दर्ज करने की मांग करने लगे।
होडल डी एस पी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव डराना का सरपंच रॉकी अपने साथी हरिओम के साथ हसनपुर में जिम करने के लिए अपनी कार में सवार होकर आया तो ब्लैक कलर की क्रेटा कार सवार दो बदमाशों ने सरपंच का पीछा किया, जब सरपंच जिम पर पहुंचा और वह कार से उतरकर जिम के अंदर घुस गया तो नकाबपोश बदमाशों में कार पर अलग-अलग हथियारों से फायरिंग कर कार के शीशे तोड़कर फरार हो गए। सरपंच रॉकी ने पुलिस को दी शिकायत में हरबीर व भूपराम ,कुलदीप फौजी,दिनेश ,अमरसिंह प्रदीप व हरेन्द्र सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दी है।वंही डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सी सी टी वी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।