Haryana News 24
मानसिक तौर पर परेशान 4 बच्चो की मां ने जहर  खा कर की आत्महत्या।
Monday, 08 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

सड़क हादसे में हुई थी पति की मौत , मां, बाप , भाई का भी हो चुका है देहांत।

करनाल। दुखों का पहाड़ किसे कहते हैं वो आप इस खबर से जानिए। दुखों का पहाड़ इस परिवार पर ऐसे टूटने लगा है कि घर में से एक एक सदस्य की मौत होती जा रही है, जिसके चलते परिवार में और ज्यादा परेशानी और दिक्कत थी, जिसके बाद अब महिला ने भी ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दरअसल कविता नाम की 38 साल की महिला ने जो करनाल के बला गांव की रहने वाली है उसने जहर खा लिया, आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कविता ने ये कदम मानसिक तौर पर परेशान होकर उठाया। कविता के भाई का देहांत 3 महीने पहले हुआ था जिसके चलते वो काफी परेशान चल रही थी, वहीं कविता के 4 बच्चे हैं। कविता के पति का देहांत 4,5 साल पहले एक हादसा में हो गया। उससे पहले कविता के माता पिता, उसके ससुर की भी मौत हो चुकी है, जिसके चलते वो काफी परेशान हो गई थी। सास से भी कई बार बोल चुकी थी वो जीना नहीं चाहती और आज कविता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।