सब्जियां महंगी होने की वजह से ग्राहकों की जेब पर पड़ा असर।
पहले के मुकाबले में कम ही सब्जियां खरीद रहे है ग्राहक।
तेज आंधी तूफान बरसात के कारण इसका असर आम लोगों के जनजीवन पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है बात की जाए तो महिलाओं की रसोई का बजट भी इन दोनों बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि बरसात के कारण महंगाई ने भी आम लोगों की कमर तोड़ के रख दी है।
सब्जियों और फलों के दाम भी आम आदमी का पसीना छुड़ा रहे हैं प्याज के साथ आलू टमाटर नींबू बैंगन के दाम आसमान छू रहे हैं साथ ही अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों से रसोई का बजट भी बिगड़ गया है सब्जियों के दामों में ₹20 से लेकर ₹600 तक की वृद्धि दर्ज की गई है। प्याज=60 से 70 रुपए प्रति किलो, टमाटर=70 रुपए प्रति किलो, आलू - 40 रुपए प्रति किलो, लहसुन_300 रुपए प्रति किलो, खीरा=60 रुपए प्रति किलो, अरबी=80 रुपए प्रति किलो, नींबू=150 रुपए प्रति किलो। वही मौसमी फलों के दामों में भी गिरावट नहीं आने की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इसका कारण फादर इलाकों में बरसात के कारण सब्जियों व फलों की कम आवक को माना जा रहा है .क्योंकि टमाटर,आलू ,खीरा फल पहाड़ी इलाके हिमाचल से आता है लेकिन अब बरसात के कारण पानी बाढ़ के कारण सब्जियां कम आ रही हैं इसके साथ ही लोकल सब्जियां जैसे घीया तोरी,अरबी आदि बरसात के कारण खराब होने की वजह से इसकी आवक कम होती हुई दिखाई दे रही है सिरसा की सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों का मानना है कि पहले के मुकाबले रोजाना अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से वह पहले के मुकाबले अब कम ही सब्जियां और फ्रूट खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सब्जी और फ्रूट में डेढ़ से दोगुना रेट उनको दिया जा रहा है जिस वजह से काफी मुश्किलों का सामना उनका रोजाना करना पड़ रहा है।
रोजमर्रा की तरह आम लोगों को रोजाना सब्जियों और फ्रूट की खरीददारी करनी पड़ रही है जिस वजह से महंगी सब्जियां होने की वजह से आम लोगों को काफी आर्थिक नुकसान भी झेल पड़ रहा है नौबत यहां तक आ चुकी है कि सब्जियों और फ्रूट के दाम डेढ़ से दोगुना हो गए हैं जिस वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।अगर बरसात तेजी से होती रही तो अगले कुछ और दिनों तक सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।