Haryana News 24
प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी का सिरसा दौरा। 
Tuesday, 30 Jul 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

सिरसा के गांव बाबा भूमणशाह में शहीद उधम सिंह की शहीदी दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत सीएम नायब सिंह सैनी। 

हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी एक बार फिर से हरियाणा के आखिरी छोर में बसे सिरसा हल्के के दौरे पर  रहने वाले है। सीएम नायब सिंह सैनी तकरीबन 10 बजे सिरसा पहुचेगे और दोपहर तक सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

सबसे पहले सीएम नायब सिंह सैनी श्री तारा बाबा कुटिया में विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात करेंगे और श्री तारा बाबा कुटिया में माथा टेंकेगे। उसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी गांव संगर सरिस्ता में शहीद उधम सिंह की शहीदी दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी चिल्ला साहिब गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के सिरसा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम कल सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।  

 सिरसा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता), सिरसा में 31 जुलाई (आज) को शिरोमणि शहीद उधम सिंह कंबोज के 84वें राष्ट्र स्तरीय शहीदी दिवस महासम्मेलन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। शहीदी महासम्मेलन को लेकर मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह को भव्य रूप से सजाया गया है। शहीदी महासम्मेलन की अध्यक्षता डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे, जबकि बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसके अलावा विशेष आमंत्रित महंत महेश मुनि कुरुक्षेत्र से भी पहुंचेंगे। 

 सम्मेलन में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित देशभर के लाखों लोग शिरकत करेंगे।  शहीद उधम सिंह कंबोज के 84वें राष्ट्र शहीदी दिवस पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महासम्मेलन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, लंगर सेवा, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है।