नंगे पैर घूम कर खोलेंगे भाजपा के विकास कार्यों की पोल।
पलवल में रसूलपुर चौक स्थित आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर पार्टी की चुनावी रणनीति की दी जानकारी। आप के पलवल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर रावत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा घोषित की गई 6 गारंटीयों को लेकर वह है लोगों के बीच जाएंगे। उनके साथी नंगे पैर बिना अन्न खाये बिना घर जाये भाजपा की पोल खोलने का काम करेंगे
पलवल में आप के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आज हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा का युवा बेरोजगार घूम रहा है। उनकी सरकार आने पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहतरीन काम किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे। किसानों को सीधे फायदा पहुंचाने का काम किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा आज हरियाणा में हर वर्ग महंगाई से परेशान है।
आप जिला अध्यक्ष चंदरशेखर रावत ने कहा की आगे आने वाला समय बदलाव का है और जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। जब हमारी सरकार बनेगी तो हम दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली मुफ्त में देंगे। हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हरियाणा के हर निवासी को मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, सर्जरी और इलाज मुफ्त होंगे। इससे लोगों का काफी पैसा बचेगा और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनने पर सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाया जाएगा कि लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना चाहेंगे। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी पर भी रोक लगेगी और निजी स्कूलों द्वारा की जाने वाली अनुचित फीस वृद्धि पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने यह भी वादा किया है कि प्रदेश की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। रावत ने कहा की हमारी पांचवी गारंटी यह है की प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार देना भी आम आदमी पार्टी की प्रार्थमिकता है जितने भी खाली पद प्रदेश में पड़े हैं उन्हें भरा जायेगा उनके अलावा भी रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के नेता धमेंद्र सिंह ने भी प्रेसवार्ता में एलान किया की वो आज से मतदान के दिन तक नंगे पैर रहेंगे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और घर नहीं जायेंगे पार्टी कार्यालय ही उनका घर होगा व् जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की नीतिओं से अवगत कराकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।