Haryana News 24
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हनुमान अखाड़ा की ओर से जगाधरी की सिविल लाइन पर 25 वे दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहुंच कर आए हुए पहलवानों का होसला बढ़ाया।
Sunday, 03 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हनुमान अखाड़ा की ओर से जगाधरी की सिविल लाइन पर 25 वे दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहुंच कर आए हुए पहलवानों का होसला बढ़ाया।

 युवाओं को नशे से दूर रखने को लेकर के जगाधरी का हनुमान अखाड़ा पिछले 25 साल से लगातार दंगल का आयोजन करता आ रहा है। 
आज भी इस दंगल में हरियाणा पंजाब के साथ हिमाचल से भी पहलवानों ने पहुंचकर अपना दमखम दिखया । दंगल में सबसे मजेदार कुश्ती एक लाख रुपए की रही। जिसमें बीएसएफ के जवान और पुलिस के जवान के बीच इस मुकाबले को कराया गया जिसमें पुलिस के जवान में इस कुश्ती को जीता। वही अन्य पहलवानों के द्वारा भी कई कुश्तियां में रोमांचक मुकाबला रहे।  जीतने के बाद पहलवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। 
इस मौके पर पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि यह बहुत ही प्राचीन परंपरा है और हमारे देश में दंगल काफी समय से ही लोकप्रिय रहा है आजकल दूसरे बहुत से खेल हैं और आजकल दंगल का युवाओं में रुझान भी काम हुआ है लेकिन यह संस्थाएं जिस तरह से प्रयास करती हैं वह बधाई के पात्र हैं । इस मौके पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अखाड़े को ढाई लाख रुपए की राशि भी भेंट की ।

संबोधन।  कंवरपाल गुर्जर ,  कैबिनेट मंत्री हरियाणा