फरीदाबाद पुलिस साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने में जुटी हुई है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस संबंध में बताया कि फरीदाबाद पुलिस साइबर फ्रॉड से लोगों को अवेयर करने के लिए लगातार स्कूल, कॉलेज स्थानों पर जाकर कैंपिंग किया जा रहा है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो। सूबे सिंह ने कहा आजकल साइबर ठगी करने वाले लोगों नए-नए तरीकों से लोगों को फसाने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं। इन सभी तरीकों से बचने की जरूरत है, अगर कोई व्यक्ति आपका परिचित बनकर फोन करता है तो पहले आप खुद अपने परिचित को कॉल करके उसके बारे में जानकारी ले उसके बाद ही उससे आगे की बात करें। क्योंकि साइबर ठग लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी मैसेज करके रुपए मांगते है। सोशल मीडिया के माध्यम से आए हुए मैसेज पर भी रुपए ट्रांसफर ना करें अगर साइबर ठगी करने वाले नशा तस्करी के आरोप में भी आपको फसाने की कोशिश करते हैं तो उनकी बातों पर विश्वास ना करें क्योंकि आपको फसाने का एक जाल बिछाते है इसके वाबजूद भी लोग ऐसे ठगी के शिकार ही जाते है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में फोन करके इसके बारे में जानकारी दें या साइबर क्राइम डायल नंबर पर भी फोन करके जानकारी दे सकते हैं।