Haryana News 24
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है तस्वीरे। एक करोड रुपए भात भरकर मामा ने दिया भांजियों को  आशीर्वाद।
Thursday, 07 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24


हरियाणा के झज्जर जिले में एक मामा ने अपनी भांजियों की शादी में 1 करोड़ का भात भरा है। जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में सतगुरुदास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी। उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है। शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई। इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले में ओद्योगिक कस्बा बावल के गांव मुंडावास निवासी ओमप्रकाश भात लेकर पहुंचे।

मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गडि्डयां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी शगुन के तौर पर दी। भात की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


मिली जानकारी के अनुसार शिवानी और शीतल के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं। उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है।