आज महिला दिवस की चारों तरफ धूम है, और इस दिन की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने एक और तोहफा महिलाओं को दे दिया । 100 रुपए एलपीजी सिलेंडर सस्ता कर दिया गया है, जहां पहले 920 रुपए का एलपीजी घरेलू सिलेंडर मिलता था अब वो 820 का मिलेगा और इसका पूरा फायदा पूरे परिवार को मिलेगा। करनाल की महिलाओं ने इस पर खुशी जाहिर की।