Haryana News 24
पेट्रोल-डीजल रेटों में दाे रुपए की कटौती को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
Thursday, 14 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

: लोगों ने सरकार के फैसले को अच्छा तो चुनावी लॉलीपॉप भी बताया

: चरखी दादरी में प्रति लीटर पेट्रोल 95.28 रुपए व डीजल की कीमत 88.14 रुपए हुई

चरखी दादरी। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के रेटों में दाे रुपए की कटौती करने के बाद पैट्रोल पंपों पर तेल लेने पहुंचे कई वर्गों के लोगों ने की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। किसी ने सरकार के फैसले को चुनावी लॉलीपॉप बताया तो किसी ने फैसले को बेहतर बताते हुए सरकार की सराहना की। पेट्रो पदार्थों की कीमत में कटौती करने के बाद प्रति लीटर पेट्रोल दर 95.28 रुपए व डीजल की कीमत 88.14 रुपए हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बृस्पतिवार देर शाम देशभर में पेट्रोल व डीजल के रेटों में दो रुपए की कटौती करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुरूप आज सुबह 6 बजे से नये रेट लागू हो गए हैं। रेट कम होने के बाद चरखी दादरी में प्रति लीटर पेट्रोल 95.28 रुपए व डीजल की कीमत 88.14 रुपए हो गई है। पेट्रोल पंपों पर तेल लेने आए किसान सतबीर सिंह का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने पेट्रौल व डीजल के रेटों में कमी करके हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है। वहीं वाहन चालक अमरजीत ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेटों में बढौतरी की थी, उसी प्रकार ही कम करने चाहिए। केंद्र सरकार ने मामूली दो रुपए की कटौति कर चुनावी लॉलीपॉप दिया है। वही सेल्समेन भूपेंद्र फोगाट ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर आज सुबह से पेट्रोल व डीजल के रेट दो रुपए कम कर दिये हैं।