Haryana News 24
करनाल सीआईए टीम को मिली कामयाबी, पशु चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल से बाहर आते ही करने लगे थे चोरी, सीआईए की टीम ने लिया रिमांड पर 
Monday, 18 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

पशु चोरी की वारदातें लगातार सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़कर उन पर लगाम लगाने का प्रयास करती है, ऐसे में अब करनाल में सीआईए वन टीम पुलिस ने पशु चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने करनाल एरिया में चार पशु चोरी की वारदाते की हुई है।  सोमवार को आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है।सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। जो वाहनों में रात को पशु चोरी करके ले जाते  थे।


टीम के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि जो तीन आरोपी पकड़े गए है उन पर पहले भी चोरी के केस दर्ज हैं। आरोपी जेल भी जा चुके है।जेल से बाहर आते ही चोरी करने लगते हैं।आरिपियों ने करनाल एरिया में चार वरदातें की हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और जेल में बंद थे , लेकिन जैसे जमानत पर बाहर आए दोबारा से चोरी की वारदात को अंजाम देने लग गए। इन आरोपियों में  जीशान उर्फ इरफान , अब्दुल सत्तार , शोएब को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ रिकवरी हो गई है और कुछ बाकी है,  इन आरोपियों को रिकवरी के बाद कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।