Haryana News 24
पांचवी मंजिल से छात्र के गिरने से मौत, एनआईटी कुरुक्षेत्र में हॉस्टल की घटना।
Monday, 25 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

पांचवी मंजिल से छात्र के गिरने से मौत, एनआईटी कुरुक्षेत्र में हॉस्टल की घटना।

युवती बी टेक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

मृतका छात्रा की पहचान 22 वर्षीय श्रेया फिरोजाबाद निवासी के रूप में हुई।

कुरुक्षेत्र - एनआईटी कुरुक्षेत्र में हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छात्रा गिर जाने का मामला सामने आया है। घटना सुबह करीब पौने छह बजे हुई। मृतक छात्रा की पहचान 22 वर्षीय श्रेया वासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है जबकि परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि संस्थान परिसर स्थित कल्पना चावला हॉस्टल से अचानक ही तेज आवाज आई, जिसके चलते संस्थान सुरक्षाकर्मी पहुंचा तो छात्रा नीचे गिरी मिली। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को सूचना दी तो वहीं आनन-फानन में उसे लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के पीछे रहे कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए, लेकिन प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि छात्रा परीक्षा में री-अपीयर आने से परेशान थी। वह बी टेक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। इस घटना से संस्थान प्रशासन में भी हड़कंप सा मच गया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जाएगी।