Haryana News 24
विश्व रंगमंच दिवस पर रेवाड़ी में तीन दिवसीय हास्य नाटक उत्सव का आयोजन शुरू,
Tuesday, 26 Mar 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

 रेवाड़ी।  सांस्कृतिक संस्था भरत मुनि कला केंद्र द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर आज से तीन दिवसीय हास्य नाट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्था की ओर से मंगलवार को स्थानीय मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था के पदाधिकारियों ने प्रैस वार्ता कर बताया कि कल 27 मार्च से 29 मार्च तक नाट्य उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

संस्था के प्रधान मदन डागर ने बताया कि संस्था दक्षिण हरियाणा में रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए लगातार इस तरह के नाट्य उत्सवों का अयोजन करवाती आ रही है। इस वर्ष वरिष्ठ रंगकर्मी NSD ग्रेजुएट महेश वशिष्ठ को भरत मुनि लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड, वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा को भरत मुनी थिएटर प्रमोशन अवॉर्ड व वरिष्ट रंगकर्मी रामचरण को भरत मुनी रंगमंच अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

कार्यक्रम संयोजक अंकुर खेर ने बताया ने बताया कि संस्था की इस पहल को शुरू करने का केवल यही उद्देश्य है की रेवाड़ी में रंगमंच को बढ़ावा मिल सके और लोगो का रंगमंच के प्रति जुड़ाव हो सके। उत्सव के प्रथम दिन 27 मार्च को मनीष जोशी बिस्मिल द्वारा लिखित, डॉ अंकुर खेर द्वारा निर्देशित नाटक हम तो ऐसे ही हैं... का मंचन होगा। 28 मार्च को भारतेन्दु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित व विश्व दीपक त्रिखा द्वारा निर्देशित नाटक अंधेर नगरी का आयोजन किया जाएगा। 29 मार्च को हरिभाई वडगांवकर द्वारा लिखित, मदन डागर द्वारा निर्देशित नाटक गधे की बारात का मंचन होगा। कार्यक्रम में तीनों दिन अलग अलग मुख्यतिथि शिरकत कर कार्यक्रम को शोभा बढ़ाएंगे। इस मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नाट्य उत्सव का आनंद लेने का आह्वान किया है। बाइट : अंकुर खेर : संयोजक भरत मुनि कला केंद्र। मदन डागर : निर्देशक : भरत मुनि कला केंद्र।