हैफेड कर्मचारी वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान अजीत नरवाल ने बतायाकि कर्मचारियों की कई लंबित मांगे है। इनमें कर्मचारियों की मुख्य मांग कर्मचारियों को कैशलैस व लिमिटलेस मेडिकल सुविधा दी जाए ओर परफॉर्मेंस रिवॉर्ड में कटौती न की जाए। उन्होंने बतायाकि इसके इलावा बिना जांच करवाएं कर्मचारीयों पर मुकदमे ना दर्ज किए जाएं।ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी रोकी जाए।
हैपेंड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान अजीत नरवाल ने बताया कि आज का यह प्रदर्शन समस्त प्रदेश के हैफेड कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनके लंबे समय से कई मांगे चली जा रही है जिसको लेकर आज राज्य स्तर पर है फिर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए इसके अलावा उन्होंने कहा कि हैफेड के गोदाम में कर्मचारियों को बारदाना नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई कर्मचारियों की लंबित मांगे हैं जो लगातार विभाग सरकार से मांग करके आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हड़ताल का प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एमडी और अन्य विभाग के अधिकारियों को दिए थे। उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी मैनेजमेंट ने मांगों को लेकर बातचीत के लिए समय नहीं दिया गया । उसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हैफेड कर्मचारी की हड़ताल के चलते सरसों की फसल और गेहूं की फसल की खरीद चल रही है जिससे किसान प्रभावित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि हैफेड किसानों के वेलफेयर के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगे जायज है और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।