Haryana News 24
फायरिंग करते हुए यूको की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।
Thursday, 28 Mar 2024 00:00 am
Haryana News 24

Haryana News 24

सोनीपत। मोहाना में होली के दिन डांस करते हुए सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो के आधार पर सोनीपत मोहाना थाना पुलिस में गांव पिनाना के रहने वाले दो युवकों राजेश और अंकित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया, दोनो को आज कोर्ट में पेश किया गया है, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये दोनो युवक होली के दिन हाथो में हथियार लेकर होली के जश्न में डूबे हुए हैं, और फायरिंग कर रहे है, इनके ही साथी ने इनका यह वीडियो बनाया है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जैसे ही यह वीडियो सोनीपत पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस वीडियो की जांच की तो ये दोनो युवक गांव पिनाना के रहने वाले अंकित और राजेश निकले , पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और यह पता करने में जुटी है कि ये हथियार लाइसेंसी है या अवैध।

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को एक वीडियो मिली थी जिसमे दो युवक होली के दिन फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे, इस मामले में हमने गांव पिनाना के रहने वाले राजेश और अंकित है , यह विडियो व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा था, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।