रेवाड़ी। शनिवार रविवार 30_31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सोमवार एक अप्रैल से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। नए सत्र की शुरुआत को लेकर यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और पुस्तकें आदि खरीदने के लिए बाजारों में अभिभावकों और बच्चों की काफी भीड़ रही। स्कूल बैग, यूनिफॉर्म किताबें आदि बेचकर दुकानदारों ने भी जमकर चांदी कूटी। हालांकि सामान खरीदने को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी देखने को मिली। कुछ दुकानदारों ने बताया कि अधिकांश स्कूल कमीशन का मोटा खेल खेल रहे हैं जिसमे निजी स्कूल दाखिला करने के साथ नए सत्र के लिए अपनी अपनी पहले से तय की हुई दुकान से ही बैग यूनिफॉर्म और किताबे खरीदने के लिए कहते हैं। ऐसे में अभिभावकों पर कमीशन के चक्कर में अतिरिक्त बोझ पड़ता है। जिन विक्रेताओं ने स्कूल से सांठ गांठ कर रखी है उनकी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती हैं और जो इस खेल में शामिल नहीं होते उनके पास ग्राहक कम दिखाई देते है। सरकार ओर शिक्षा विभाग को हर साल होने वाले इस प्रकार के कमिश्नर के खेल पर संज्ञान लेना चाहिए और अभिभावकों को भी निजी स्कूलों के इस कमीशन के खेल से बचना चाहिए।