RK मलिक क्लीनिक पर मिलती थी बेटा पैदा होने की दवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनकर डॉक्टर के खिलाफ बिछाया जाल।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को हिरासत मे लिया
यमुनानगर। ईस्ट भाटिया नगर मे देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरके मलिक नाम के एक क्लीनिक पर छापा मारा। आरके मलिक पर आरोप है कि वह बेटा पैदा होने की दवाई देते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा और कुछ देर बाद ही सच्चाई सामने आ गई। टीम को मौके से कुछ नशीली और एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत मे ले लिया है ।
यमुनानगर के ईस्ट भाटिया नगर में दुर्गा मंदिर के पीछे संचालित मलिक क्लीनिक के डॉक्टर आरके मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस क्लीनिक पर डॉक्टर लड़का पैदा होने की दवाई देता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल बिछाकर इस क्लीनिक की सच्चाई का जिले के लोगों के सामने पर्दाफाश कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक डिकॉय तैयार किया। जब वह डॉक्टर के पास बेटा होने की दवाई लेने पहुंची तो डॉक्टर ने उसे तीन दिन बाद की तारीख दी। इस पर वह मंगलवार को फिर से क्लीनिक पर पहुंची तो उसे दवा दे दी गई। डिकाय का इशारा पाते ही टीम ने क्लीनिक पर छापा मार दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिकोय को दिए गए नंबरों के दो नोट डॉक्टर के पास से बरामद किए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान क्लीनिक से नशीली दवाइयां भी बरामद हुई है. कुछ दवाइयां ऐसी भी बरामद की गई है जो एक्सपायर हो चुकी है फिर भी क्लीनिक पर रखी हुई थी। मौके पर यमुनानगर सिटी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।