Haryana News 24
पानीपत के जाटल रोड पर बच्चों की के झगड़े में बुजुर्ग की पिटाई इलाज के दौरान मौत।
Thursday, 18 Apr 2024 18:30 pm
Haryana News 24

Haryana News 24

पडोसियों ने दिया वारदात को अंजाम।

पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू की।

पानीपत। जाटल रोड पर बीते दिनों दो बच्चों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके चलते परिवार आमने-सामने हो गए वही इस लड़ाई में दूसरे पक्ष में एक बुजुर्ग महिला वशीमा पर रोड से हमला करने के आरोप है मृतका के बेटों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले बच्चों का आपस में झगड़ा हुआ था ।जिसके चलते हाजी ,टीटू व राजा ने जीशान के परिवार पर हमला कर दिया जीशान ने बताया कि उन्होंने बच्चों के झगड़े के बाद आरोपियों से माफी भी मांगी थी माफी मांगने के दौरान तीनों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें बीच बचाव करते हुए उसकी मां बीच में आ गई तो आरोपियों ने उसकी मां पर रोड से हमला कर दिया जिसके चलते उसके सर पेट पर काफी छोटे आई उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान देर रात्रि वसीमा की मौत हो गई वही वसीमा का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में करवाया जा रहा है पुलिस द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है वहीं मृतका के परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है