हवन यज्ञ और रोट कार्यक्रम में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ा।
रेवाड़ी। देश भर में हनुमान जयंती जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर तुर्कीयावास रोड स्थित हनुमान मंदिर श्री राम वाटिका में हनुमान जी का रोट एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक श्री राम वाटिका हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान जयंती के उपलक्ष में मंदिर में अखंड रामायण पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सोमवार को विशाल हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और रोट का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत शिवचंद इष्टधारी ने बताया कि पचास साल पहले सवा किलो चूरमे के प्रसाद से हनुमान जयंती शुरू की गई थी आज सैंकड़ों क्विंटल लड्डूओ का प्रसाद बनता है। श्री राम वाटिका में दूर दराज से श्रद्धालु मनोकामना लेकर आते हैं और उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युग के श्रीराम और योगी जी हनुमान है। उनके नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, कबूल सिंह इंस्पैक्टर, महिपाल, नितेंद्र, नंदलाल, गजराज, ओमप्रकाश, रघुनंदन, पवन कुमार, विनोद सैनी, प्रमोद सोनी सहित दूसरा से आए लोग उपस्थित रहे।