Haryana News 24
कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा ने बीजेपी के 400 पार का नारे को बताया मुंगेरी लाल के सपने।
Tuesday, 23 Apr 2024 00:00 am
Haryana News 24

Haryana News 24

पुराने कांग्रेसियों को भाजपा में दिए जा रहे है टिकट।

करनाल। चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई हैं कि अपने आपको मजबूत बनाया जाए , इसी के चलते अब अलग अलग जगह जाकर नेता कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं,पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। करनाल में आज कांग्रेस की नेत्री कुमारी शैलजा पहुंची जो पूर्व आईपीएस सुखदेव सिंह के देहांत पर उनके घर शोक व्यक्त करने के लिए आई थी। जिसके बाद जब मीडिया से उन्होंने बात की तो बीजेपी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावों की तैयारी पर कहा कि तैयारी तो हर जगह कांग्रेस पार्टी की ठीक है, जैसे ही सीट का फैसला होगा , वैसे ही तैयारी और तेज हो जाएगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि टिकट का फैसला कब तक हो जाएगा, इस पर शेलजा ने कहा कि अभी हमारे नेता थोड़े बिजी चल रहे हैं, पूरे देश में चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं, जल्दी फैसला होना चाहिए , जैसे ही समय मिलेगा , वैसे ही फैसला हो जाएगा। वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर शैलजा ने कहा कि मुंगेरी लाल के सपने है, एक और सपना है और दूसरी तरफ लोगों को बरगलाने का हथकंडा है, हमने यहां 75 पार भी देखे, पिछली सीएम सिटी है, और नई सीएम सिटी का सपना देख रहे हैं, पर जनता ने मन अपना बना लिया है कि क्या करना है। जब उनसे पूछा गया कि टिकट की देरी की वजह ये है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी चला रहे हैं इस पर शेलजा ने कहा कि सब अपने अपने हिसाब से पक्ष भी रखते हैं और बात रखते हैं और फैसला जल्द हो जाएगा। जबउनसे पूछा गया कि आपकी इच्छा तो विधानसभा चुनाव लड़ने की है इस पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का भी वक्त आएगा। जब उनसे सवाल किया गया कि सीएम का कहना है कि दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कोई भी सबूत घोटाला को लेकर मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी, इस पर शेलजा ने कहा कि अभी तक इनको कोई घोटाला पाया नहीं है, इतने घोटाले इस सरकार में हुए हैं, हर पक्ष से हुए हैं, अब क्या ये सारा ठीकरा दुष्यंत पर फोड़ना चाहते हैं, यहां जो घोटाला हुआ उसमें ये भी रहे , कहीं दुष्यंत तो कहीं ये। दोनों की मिलीभगत रही है और आगे भी मिली भगत रहेगी। कुमारी शैलजा ने कहा कि पूरे हरियाणा में पुराने कांग्रेसियों को टिकट दी जा रही है, इनके पास अपना तो कोई नेतृत्व तो है नहीं, पुराने कांग्रेसियों को ले लेकर जगह जगह जा रहे हैं, लोगों की आस्था पार्टी में है , व्यक्ति केवल उसमें काम करता है, हम कोई भी हैं वो पार्टी के कारण हैं अगर पार्टी से बाहर चले जाएंगे तो बात खतम हो जाएगी। बात साफ है , माहौल गर्म है, देखना ये होगा कि कांग्रेस की टिकट कब तक आती है और उसके बाद कांग्रेस की क्या रणनीति रहती है।